सभासद ने लगाया नगरपालिका पर भेदभाव का आरोप,बोर्ड में स्वीकृत
डॉ कलाम की मूर्ति ना लगनें से रोष
हापुड़(अमित मुन्ना)।
नगर पालिका बोर्ड द्वारा पारित प्रस्ताव में डॉ.कलाम की प्रतिमा ना लगनें से सभासद ने आक्रोश व्यक्त करते हुए लगवानें की मांग की हैं।
सभासद हाजी बाबूद्दीन ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी, अटल बिहारी वाजपेई जी की स्टेचू मूर्ति लगाना अच्छी बात है इसके लिए नगर पालिका परिषद हापुड प्रशंसा की पात्र है।
उन्होंने कहा कि मगर आज से लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व जो नगर पालिका परिषद कि बोर्ड बैठक में पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साहब की मूर्ति स्टैचू स्वीकृत हुई थी, मगर अभी तक बोर्ड बैठक दिनांक 11 सितंबर 2020 प्रस्ताव संख्या 62 मे स्वीकृत पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम साहब की स्टेचू मूर्ति नही लगाई गयी।
जबकि उसे भी सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ नगर पालिका परिषद हापुड को लगवाना चाहिए था, मगर ऐसा नहीं हुआ ,जिसके लिए खेद है।
9 Comments