सब्जी ले रही शिक्षिका का 20 हजार रुपए से भरा पर्स छूटा, ठेलें वालें ने ईमानदारी का परिचय देते हुए वापस लौटाया

सब्जी ले रही शिक्षिका का 20 हजार रुपए से भरा पर्स छूटा, ठेलें वालें ने ईमानदारी का परिचय देते हुए वापस लौटाया

 

हापुड़। हापुड़ के कोठी गेट पर सब्जी खरीद कर अपने घर जा रही एक शिक्षिका का 20 हजार रुपए से भरा पर्स ठेलें पर ही छूट गया। वापस आनें पर ठेलें वालें ने ईमानदारी का परिचय देते हुए पर्स वापस लौट दिया।

जानकारी के अनुसार नगर के कोठीगेट स्थित बाजार में सब्जी लेने गईं एक शिक्षिका का पर्स सब्जी विक्रेता के ठेले पर छूट गया। जिसे सब्जी विक्रेता दिनेश सैनी ने लौटा दिया। शिक्षिका वंदना ने बताया कि वे बुधवार को कोठीगेट पर सब्जी खरीदने के लिए गई थीं। सब्जी खरीदने के बाद छोटा पर्स सब्जी के ठेले पर ही छूट गया। जिसमें करीब 20 हजार रुपये थे। इसके बाद वे दूसरी दुकानों पर सामान लेने के लिए चली गईं। जहां जाकर उन्हें पर्स के बारे में याद आया। बाद में वे लौटीं तो सब्जी विक्रेता का पर्स उन्हें लौटा दिया। शिक्षिका ने ठेलें वालें का आभार व्यक्त किया।

Exit mobile version