सन्त रविदास शिक्षा सहायता योजना के तहत जनप्रतिनिधियों व आयोग सदस्य मनोज ने बच्चों को वितरित की साईकिल
हापुड़।
सन्त रविदास शिक्षा सहायता योजना के तहत जनप्रतिनिधियों व आयोग सदस्य ने बच्चों को एक भव्य कार्यक्रम में साईकिल वितरित की।
कार्यक्रम में उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के 324 पुत्र / पुत्रियों को सन्त रविदास शिक्षा सहायता योजना के अन्तर्गत निशुल्क साईकिल मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य मनोज वाल्मीकि जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर क्षेत्रीय विधायक सदर विजयपाल आढ़ती के कर कमलों द्वारा वितरित गई।
इसके साथ ही अतिथिगणों द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों हेतु संचालित मृत्यु एवं विकलांगता एवं अक्षमता पेंशन योजना एवं कन्या विवाह अनुदान सहायता योजना एवं मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना निर्माण कामगार अन्त्येष्टि सहायता योजना एवं मेधावी छात्र पुरस्कार योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को प्रमाण वितरित किये गये विधायक द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने हेतु आह्वान किया गया।
कार्यक्रम संयोजक सहायक श्रमायुक्त, हापुड़ द्वारा बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष में विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के अन्तर्गत कुल 75,826 लाभार्थियों को रू0 13,44,10,000/- के हितलाभ उनके खातों में भुगतान किये जा चुके हैं तथा आज के कार्यक्रम में 445 श्रमिकों को रू० 86,64,000/- से लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित श्रमिकों के ई-श्रम कार्ड बनाने हेतु कैम्प का भी निशुःल्क आयोजन किया गया, जिसमें श्रमिकों के ई-श्रम कार्ड बनाये गये।
कार्यक्रम में रवि श्रीवास्तव, उप श्रमायुक्त गाजियाबाद, सर्वेश कुमारी, सहायक श्रमायुक्त हापुड़, बी०एन० ओझा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी विजयपाल सोनकर, श्रम प्रवर्तन अधिकारी व श्रम विभाग के अन्य कर्मचारी पूजा रानी, जोगेन्द्र सिंह, आसिम , महेश यादव, राशिद आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अरूण कुमार शंखधर द्वारा किया गया।
7 Comments