हापुड़। सना सैफी को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की तरफ से बाल अधिकार चैंपियन घोषित किया गया है आपको बताते चले कि सना सैफी युवा वैज्ञानिक मौ नदीम की बहन है जोकि इंटरमीडिएट क्लास की स्टूडेंट्स है जिसने फीलाल ही में एग्जाम दिए हैं सना सैफी बचपन से ही पढ़ने में होशियार थी
सना सैफी ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की तरफ से एक कंपटीशन में प्रतिभा किया था जिसमें सना सैफी ने पूरे भारत में अच्छी रैंक हासिल कर अपने घर वालों व समाज से लेकर गांव जिले का नाम रोशन किया है सना सैफी ने छोटी से उम्र में ही अपने हौसले को बुलंद करने कोसिस की है आपको बताते की सना सैफी के पिता जी का देहांत 2017 में ही हो गया था फिर भी सना सैफी ने हार नहीं मानी और अपने हौसले को बुलंद रखते हुए आज अपने जिले का गांव का राज्य का नाम रोशन किया है सना सैफी के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है माताजी मुन्नी गुल्लू, सोनवीर, देवेश आदि मौजूद थे।