News
सड़क पार कर रही महिला को मारी टक्कर,हुई मौत
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में
नेशनल हाईवे पर सड़क पार कर रही एक महिला को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार गढ़ में देर शाम गढ़ में नेशनल हाईवे पर मुरादाबाद से दिल्ली जाने वाली साइड में खड़ी महिला सडक़ पार कर गढ़ की तरफ आईं, तो दिल्ली की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने महिला को टक्कर मार दी। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चालक कार समेत वहां से भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया ।
थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि मृतका की शिनाख्त उर्मिला निवासी मोहल्ला आदर्श नगर के रूप में हुई है। आरोपी कार पुलिस ने पकड़ लिया है।