सड़क पर शर्ट उतार नंगें होकर बना रहे थे रील, तीन दबोचें
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना।
गढुमुक्तेश्वर एरिया में बाइक सवार तीन युवकों ने रील बनाने के लिए शर्ट उतार दी और निर्वस्त्र हो गए। जिसके बाद उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए तीनों युवकों को दबोच लिया। जिनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा एक ई-रिक्शा पर भी स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हुआ। पुलिस ने इस ई-रिक्शा को भी जब्त कर लिया है।
एसएचओ गढ़मुक्तेश्वर विनोद पांडेय ने बताया कि बाइक सवार तीन युवकों द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शर्ट उतारकर निर्वस्त्र होकर वीडियो बनाया गया था। बाइक सवार युवकों ने हेलमेट भी नहीं लगा रखा था।
इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तत्काल बाइक सवार तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा कुछ नाबालिग किशोरों द्वारा एक ई-रिक्शा पर हुड़दंग मचाते हुए उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
पुलिस ने बाल अपचारी को उसकी ई-रिक्शा सहित हिरासत में ले लिया।