सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए एनएचएआई ने आई0आर0ए0डी ऐप में घटनास्थल पर जाकर किया जा रहा है लाइव


हापुड़।
सड़क दुर्घटनाओं में शत प्रतिशत कमी लाने के लिए राष्ट्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 15 मार्च से उत्तर प्रदेश के जिला हापुड़ में आई आर ए डी परियोजना लाइव की जा चुकी है। इस परियोजना के अंतर्गत जनपद के सभी थाना क्षेत्र में हुई दुर्घटनाओं को इस आई आर ए डी ऐप में घटनास्थल पर जाकर उप निरीक्षक द्वारा लाइव फीड किया जा रहा है।
इस परियोजना में पुलिस विभाग के साथ-साथ तीन अन्य विभाग जैसे परिवहन विभाग, राष्ट्रीय मार्ग प्राधिकरण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग को सम्मिलित किया गया है।
जनपद हापुड़ में पुलिस विभाग के नोडल अधिकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी सिटी एस एन वैभव पांडे के निर्देश में सभी थानों में जनपद में नियुक्त रोल आउट मैनेजर निशांत राजपूत के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इसी के साथ परिवहन विभाग में भी प्रशिक्षण दिया जा चुका है जिसके नोडल अधिकारी एआरटीओ( ई )महेश कुमार शर्मा है ।
जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी विनीत गर्ग के आदेशानुसार अब लोक निर्माण विभाग के अभियंता को घटनास्थल पर जाकर सड़क की विस्तृत जानकारी आईआरएडी के लिए प्रशिक्षण दिया गया।

Exit mobile version