हापुड़ (अमित मुन्ना)।
पुलिस ने चैकिंग के दौरान चार सटोरियों को गिरफ्तार कर दस हजार रूपयें व ताश बरामद किए।
जानकारी के अनुसार थाना बहादुरगढ पुलिस ने चैकिंग के दौरान
ग्राम जखेड़ा के जंगल से सट्टा खेलते हुए चार सटोरियों बहादुरगढ़ के ग्राम जड़ा निवासी
इकरार अली , सौराज , ओमप्रकाश व
नरेश को गिरफ्तार कर ताश के पत्ते, व 10,500 रुपये नकदी बरामद की।