सगी बहनों अंशिका गुर्जर व ख़ुशी गुर्जर ने स्टेट जूड़ों प्रतियोगिता में जीतें गोल्ड व सिल्वर मेडल
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
सहारनपुर में चल रही राज्य स्तरीय जूड़ों प्रतियोगिता में हापुड़ की दो सगी बहनों ने वहां झंड़ें गाड़ते हुए गोल्ड व सिल्वर मेडल जीतें। उनकी इस मेहनत पर ग्रामीणों ने परिजनों व बहनों को शुभकामनाएं दी।
हापुड़ के ग्राम हिम्मत पुर के साधारण किसान कृष्णपाल गुर्जर की दो बेटियाँ अंशिका गुर्जर व ख़ुशी गुर्जर सहारनपुर में स्टेट लेवल के खेल चल रहे हैं उसमें दोनों बेटियाँ जुड़ो की प्लेयर है जिसमें अपने अपने वर्ग में अंशिका गुर्जर ने चारों राउंड में प्रथम स्थान लेकर गोल्ड जीत लिया ओर नेशनल मे अपनी जगह पक्की कर ली है ।
वहीं ख़ुशी ने तीन राउंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया लेकिन चोथे राउंड में हार के कारण सिल्वर मेडल मिला
पुरे गाँव में ख़ुशी का माहौल है घर पर बधाई देने के लिए सभी ग्राम वासी पहुँच रहे है।
6 Comments