सगाई के बाद दहेज में कार ना देने पर सिपाही पर शादी तोडने का आरोप, एफआईआर दर्ज
सगाई के बाद दहेज में कार ना देने पर सिपाही पर शादी तोडने का आरोप, एफआईआर दर्ज
हापुड़।
गढ़मुक्तेश्वर के मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने गोदभराई के बाद मनमाफिक दहेज की मांग पूरी न होने पर लड़के पक्ष के लोगों पर रिश्ता तोड़ने को आरोप लगाया है। पीड़ित ने न्यायालय से कार्रवाई करने की मांग की है।
गढ़ के मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसने अपनी बेटी का रिश्ता बुलंदशहर जनपद के गांव निवासी युवक के साथ तय किया था। युवक उप्र पुलिस में कांस्टेबल है। पीड़ित ने बताया कि रिश्ता तय होने के बाद बेटी की गोदभराई की रस्म होटल में कराई गई, जिसमें लाखों रुपया खर्च हुआ। उस दौरान दूल्हे और उसके परिवार के लोगों ने बिना दहेज शादी की बात की थी लेकिन, कुछ ही समय बाद दहेज में कार व अन्य सामान के अलावा नकदी की भी मांग करना शुरू कर दिया।
उन्होंने दहेज देने से इनकार किया, तो आरोपियों ने शादी करने से मना कर दिया। इस संबंध में उन्होंने कोतवाली के अलावा, सीओ और एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हो सकी, जिस कारण उन्हें न्यायालय में वाद दायर करना पड़ा। कोतवाली पुलिस का कहना है कि यदि न्यायालय से कोई आदेश प्राप्त होता है, तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।