News
सकुशल संपन्न होगा मेला-एसपी,पुलिस बल को किया ब्रीफ
हापुड़। कार्तिक मेलें को लेकर एसपी ने एएसपी सहित पुलिस बल को सकुशल संपन्न करवानें को लेकर टिप्स दिए।
एसपी दीपक भूकर व एएसपी मुकेश मिश्रा ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को मेलें की सुरक्षा व व्यवस्था को लेकर टिप्स दिए।
एसपी यहां थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में बनी अस्थाई गढ़ मेला पुलिस लाइन में “गढ़ गंगा कार्तिक मेला-2022” में ड्यूटी में लगे पुलिस बल को ब्रीफ कर मेले को सकुशल संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
6 Comments