News
संस्कार कॉलेज में हैंड्स ऑन क्ले” – क्ले वर्कशॉप हुई आयोजित
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
संस्कार कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग ने को परिसर में “हैंड्स ऑन क्ले” – क्ले वर्कशॉप का आयोजन किया।
वर्कशॉप में छात्रों ने मिट्टी पर काम करना एक निर्माण सामग्री के रूप में समझा और इसे विभिन्न तरीकों से कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है।
कार्यशाला को विभागाध्यक्ष प्रो. कुमार अभिषेक के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
छात्र दक्षी, अपार आर्यन, गायत्री, अमन आदि ने इस कार्यशाला में भाग लिया और इस मिट्टी से मिट्टी के बर्तन बनाने का प्रयास किया।
आर. वसीज़ रज़ा और आर. तान्या पंघाल ने छात्रों के साथ निर्माण सामग्री के रूप में मिट्टी के उपयोग पर अपने विचार साझा किए।
4 Comments