News
संस्कार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में हुआ कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन,तीन स्टूडेंट्स हुए सलेक्ट
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप),।
संस्कार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में विंगमैन पार्टनर्स द्वारा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया , जिसमें 50 छात्रों ने भाग लिया और 3 छात्रों को कंपनी द्वारा दिए गए विभिन्न चरणों में भाग लेकर कंपनी में अंतिम रूप से चुना गया।
कंपनी के संस्थापक आशाव और कंपनी की एचआर गरिमा ने सभी प्रक्रियाओं का संचालन किया, प्लेसमेंट सेल की प्रमुख रिंकी त्यागी ने सफल प्लेसमेंट ड्राइव में विशेष योगदान दिया। इस ड्राइव के दौरान इंजीनियरिंग के निदेशक डॉ. विनीश कुमार उपस्थित थे।
उन्होंने कॉलेज के छात्रों कीर्ति गुप्ता, आकाश त्यागी , जिन्न्या चौधरी
के चयन के लिए कंपनी के एचआर को धन्यवाद दिया।
5 Comments