News
संदिग्ध हालत में महिला की मौत,दहेजहत्या का आरोप
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
एक महिला की फांसी लगनें से संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मायकेवालों ने दहेजहत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
जानकारी के अनुसार गाव सलाई निवासी रूखसाना का निकाह धौलाना में पिपलैड़ा में हुआ था। दहेज की मांग पूरी ना होनें पर आए दिन मारपीट करते थें और महिला ने संदिग्ध हालत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मायकेवालों ने दहेजहत्या का आरोप लगाते हुए कार्यवाही जमकर हंगामा किया।
9 Comments