News
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत,घर में मिला शव
हापुड़।
थाना पिलखुवा क्षेत्र में एक घर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मौकें पर पहुंच शव को बरामद कर पीएम को भेज दिया।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी में बेरोजगार इंतजार अपने परिजन के साथ रहता है। सोमवार की सुबह परिजन और मोहल्लेवासी एक दूसरे को ईद की शुभकामनाएं दे रहे थे। इसी बीच परिजन ने घर में इंतजार (35)का शव पड़ा देखा। शव देख परिजन में कोहराम मच गया ।
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।