संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत,पति पर लगाया हत्या का आरोप
हापुड़। पिलखुवा के कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई। भाई ने मृतका के पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जिला बरेली निवासी मृतका के भाई विपिन ने बताया कि 27 वर्षीय काजल – की शादी नौ साल पूर्व मोहल्ला शेर वाली गली निवासी दीपक के साथ हुई थी। शादी के कुछ साल बाद दीपक छोटी-छोटी बातों पर बहन के साथ मारपीट करता था। रविवार शाम को बहन का फोन आया की दीपक मारपीट कर रहा है। काजल के घर पहुंचने पर
पता चला कि अस्पताल में भर्ती है।
अस्पताल में उपचार के दौरान काजल ने दम तोड़ दिया। शनिवार को भी दीपक ने काजल के साथ मारपीट की थी। काजल ने मारपीट की वीडियो
बनाकर भेजी थी। जिसके बाद दीपक से बात करने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं हो पाई थी।
दो बार हुई गर्भवती पति ने मारी पेट में लात- मृतका के भाई विपिन ने आरोप लगाते हुए बताया कि काजल दो बार
गर्भवती हुई थी। अखिलेश त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक, पिलखुवा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है। शव का पंचनामा भरकर
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।