संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता युवक का शव पेड़ पर लटका मिला

हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में दो दिन से लापता एक युवक का शव पेड़ पर संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला। पुलिस ने शव को पीएम को भेज जांच शुरू कर दी।

गढ़ के मोहल्ला निवासी हनी कुमार (25) पिछले काफी समय से मानसिक तनाव में चल रहा था। परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले हनी घर से बिना बताए कहीं चला गया था। परिजनों ने आस-पड़ोस के लोगों के साथ मिलकर उसकी तलाश शुरू की। लेकिन उसका
कोई सुराग नहीं लग सका। मंगलवार की दोपहर को युवक का शव खेतों पर गए किसानों ने आम के पेड़ पर लटका हुआ देखा। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर कब्जे में ले लिया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या से जुड़ा लग रहा है।

Exit mobile version