श्री 1008 शांतिनाथ भगवान की रथ यात्रा धूमधाम से निकाली गई
हापुड़। दिगंबर जैन समाज के तत्वधान में शनिवार को श्री 1008 शांतिनाथ भगवान की रथ यात्रा धूमधाम से निकाली गई।
जिस में बैंड बाजे झांकी शोभा यात्रा में आकर्षण का केंद्र रही, शोभा यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया महिला श्रद्धालुओं ने नृत्य कर मन मोह लिया ।
रथ यात्रा का शुभारंभ हापुर सिटी c.o. स्तुति सिंह द्वारा किया गया ।
यात्रा का शुभारंभ दिगंबर जैन मंदिर से प्रारंभ होकर बाजार बाजार सराफा बाजार ,चंडी रोड ,पक्के बाग चौराहा, अतरपुरा चोपले कोथी गेट से वापस मंदिर पर संपन्न हुई ।
यात्रा के दौरान श्री मनोज कुमार नमन जैन खवासी पद पर आसीन थे नरेंद्र कुमार विकास संदीप जैन सारथी बने, सुधीर जैन वासु जैन कुबेर बने ।बाया चंवर हिमांशु जैन,दांया चंवर पुनीत जैन, मूठ चंवर अनिल जैन,सोधर्म इंद्र जिम्मी जैन रहे एव अमित जैन, प्रमोद ,राजेश जैन इंद्र रहे ।इस दौरान चार घोड़ों की बग्गी बैंड बाजों के साथ यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे यात्रा में दिल्ली, हापुर समेत अन्य जिलों के बैंड बाजे भजन गाकर चल रहे थे भजनों की धुन सुनकर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई ।
इस दौरान पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग रहा ।
इस मौके पर अध्यक्ष अनिल जैन महामंत्री अशोक जैन कोषाध्यक्ष सुखमाल,उपाध्यक्ष नितिन पुलकित,जैन मंत्री अकाश जैन , विकास जैन तुषार जैन राहुल अनुज,शुभम, सचिन ,विनोद ,सुनील ,अमित, संदीप ,प्रदीप, रेखा ,कविता, प्रभा वंदना, विनोद वाला, सुदेश, अनीता, पुष्पा ,सरोज ,आदि लोग मौजूद रहे।