श्री रामलीला महोत्सव की गऊलीला का मंच,रावण कुम्भकर्ण के अत्याचारो से कांप उठी धरती
हापुड़। श्री रामलीला समिति (रजि.) हापुड़ द्वारा आयोजित श्री रामलीला महोत्सव की गऊलीला का मंचन किया गया। लीला के दौरान गौ माता की आरती की गई तत्पश्चात एक संवाद रावण कुम्भकर्ण के अत्याचारो से कांप उठी धरती पर श्री पवन देव चतुर्वेदी व्यास जी महाराज ने बताया कि जब रावण कुम्भकर्ण का अत्याचार बढा “चलत दशानन डोलत धरनी… चारो ओर पाप फैलने लगा तभी दुष्टो के अत्याचारो से दुखी हो ये पृथ्वी धेनु (गाय) का रूप बनाकर सभी देवताओ के सहित ब्रहा जी, शंकर जी सहित भगबान नारायण को पुकारने लगी उस छीर सागर में सोने बाली दिव्य शक्ति को पुकारने लगी और तभी देवताओ तथा भूमि के कष्ट को सुनकर भगबान नारायण ने आकाश बाणी की और कहा भक्तो तुम सब निश्चिन्त हो जाओ में शीघ्र अबध में चक्रबर्ति राजा दशरथ के यहां अपने अंशों के सहित आऊगा और तुम्हारे समस्त कष्टो को दूर कर दूंगा तक की लीला संपन्न हुई।
लीला मंचन के दौरान प्रधान नरेंद्र गुप्ता महामंत्री विनोद वर्मा कोषाध्यक्ष उमेश अग्रवाल नन्हे ठेकेदार वीरेंद्र कुमार गर्ग बच्चू अनिल आजाद एडवोकेट नवीन वर्मा सुयश वशिष्ट शुभम गोयल एडवोकेट नवीन गुप्ता अंकुर गर्ग गौरव गोयल विवेक सिंघल अतुल सोनी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहें।
13 Comments