श्री राधा बल्लभ लाल मंदिर में बोले कथा व्यास – प्राणी कथा और प्रभु से जुड़ जाता है उसके दुख व पाप दूर हो जाते हैं

हापुड़। मंडी पाटिया स्थित श्री राधा बल्लभ लाल मंदिर में चल रही कथा में श्री गोवर्धन की महिमा का गुणगान किया गया। इस दौरान भजनों की धुन पर श्रद्धालु जमकर थिरके।

संत विष्णु प्रिया ने कहा कि जो प्राणी कथा और प्रभु से जुड़ जाता है उसके दुख दूर हो जाते हैं और पाप मिट जाते हैं। प्रभु की शरण में जाने से मनुष्य को शांति मिलती है और उसकी इच्छाएं पूर्ण होती है। इसके साथ ही उन्होंने राधाकुंड, कृष्णकुंड, मानषी गंगा, जतिपुरा, पूछरी का लौटा कुंड का वर्णन कर गिरीराज महाराज का वर्णन किया। इस दौरान भजनों की धुन पर श्रद्धालु भक्ति में लीन होकर झूमने को मजबूर हो गए। कथा के बाद प्रसाद का वितरण किया गया।

इस मौके पर विकास गोयल, संजय
अग्रवाल, लोकेश गुप्ता, राजेश सिंघल, पंकज सिंघल, अंशुल सिंघल, राकेश सिंघल, कविता गुप्ता, छवि गोयल, प्रियंका बंसल आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version