श्री पंचायती गौशाला के मक्खन प्रधान व वीरेंद्र कंसल बनें कनिष्ठ उप-मंत्री
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
श्री पंचायती गौशाला के प्रधान और कनिष्ठ उप-मंत्री रिक्त हुये पदों पर गौशाला के प्रबंध कार्यकारिणी समिति ने मनीष कंसल (मक्खन) को प्रधान और कनिष्ठ उप-मंत्री पर वीरेंद्र कंसल (कपड़े वाले) को श्री पंचायती गौशाला की प्रबन्ध कमेटी ने नियुक्त किया।
कमेटी के प्रधान पद के लिए अनुज मित्तल (प्रेस वाले) ने मनीष कंसल (मक्खन) के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका वीरेंद्र (कपड़े वालो) ने समर्थन किया तथा कनिष्ठ उप-मंत्री पद के लिये वीरेंद्र कंसल (कपड़े वाले) के नाम समिति के वरिष्ठ उप-मंत्री टुककीराम गर्ग ने प्रस्ताव रखा, जिसका विभु गोयल ने उसका समर्थन किया।
. इस मौके पर समिति के मंत्री सुरेश ठेकेदार, प्रणव आर्य, मोती लाल (बारदाने वाले), संजीव कृष्णा, अभिषेक गोयल, सुमित कंसल, अरुण (चीनी वाले), अतुल कंसल, दीपक अमर उजाला, ध्रुव गुप्ता, शरद गर्ग (बैटरी वाले), नीरज जैन (LIC वाले), शालीन सिंघल, अन्य सदस्य मौजूद थे।मीटिंग में मौजूद 29 सदस्यों में से 19 सदस्यों ने मनीष का समर्थन किया ,जबकि 7 सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार किया।
6 Comments