श्री नगर में आयोजित हुआ कैंप, बनाएं गए आयुष्मान कार्ड व आभा कार्ड, सोमवार को भी लगाया जायेगा कैंप – राजकुमार शर्मा
हापुड़ । श्री नगर में श्री नगर सुधार समिति (2006) के नेतृत्व व भारत सरकार मोदी के डिजिटल मिशन के तहत व तत्वधान से 50 आयुष्मान कार्ड व करीब 200 आभा कार्ड बनाये गए व सभी को कार्ड व राशन कार्ड सम्बंधित पूर्णतया जानकारी दी गयी, जिसको सभी ने खूब सराहा व सेवा का लाभ लिया, सभी आभा कार्ड / आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड तथा आधार कार्ड से लिंक मोबाइल एवं राशन कार्ड साथ लेकर आएं। जनहित में जारी। कल दिन सोमवार को भी आभा कार्ड (हेल्थ कार्ड) व आयुष्मान कार्ड हनुमान मंदिर श्री नगर मे दोबारा कैंप लगेगा, जिसमे नविन राजपूत,, विकास, साक्षी गौर, तनु, दीपक गिरी, प्यूष शर्मा, रजत शर्मा, पंडित सुभाष शर्मा, आदि रहे, पूर्व सीएमओ डॉ रेखा शर्मा जी व ए.सी. ऍम. ओ. डॉ प्रवीन शर्मा का मार्गदर्शन रहा । सम्पर्क सूत्र राज कुमार शर्मा, 99058084755, अंशुल सिंघल 9917848800, सुमित अग्रवाल, 9997388020*