श्री जगन्नाथ रथ सेवा समिति की 70 बच्चों की टीम ने संभाली व्यवस्था, रथयात्रा में रहेगी एक ही ड्रेस में महत्वपूर्ण भागेदारी
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़। श्री जगन्नाथ रथ सेवा समिति के तत्वावधान में निकाली गई पालकी यात्रा में 70 बच्चों की टीम ने एक सप्ताह तक पूरी व्यवस्था को संभालें रखा और रविवार को निकलनें वाली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में टीम को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जानकारी के अनुसार श्री जगन्नाथ रथ सेवा समिति के तत्वावधान में एक सप्ताह तक
भगवान श्री जगन्नाथ जी की पूरे शहर में पालकी यात्रा निकाली गई। जिसमें व्यवस्था की जिम्मेदारी 70 बच्चों की टीम ने महत्वपूर्ण ढ़ंग से निभाई।
रविवार को पुराना बाजार से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकलेगी। जिससे 70 बच्चों की टीम एक ही ही डेस में व्यवस्था संभालेंगी।
टीम में वंश, कृष्णा, युग,केशव, नमन, हार्दिक, गोविंद आदि बच्चें शामिल हैं।
10 Comments