News
श्री चण्डी मन्दिर प्रबंधक समिति में लेखा निरीक्षक पद के उम्मीदवार हैं गौरव सर्राफ (विठ्ठल)
श्री चण्डी मन्दिर प्रबंधक समिति में लेखा निरीक्षक पद के उम्मीदवार हैं गौरव सर्राफ (विठ्ठल)
हापुड़। श्री चण्डी मन्दिर प्रबंधक समिति हापुड़ के चुनाव में श्री चण्डी मन्दिर सेवा ग्रुप से ऑडिटर पद के उम्मीदवार गौरव सर्राफ (विटळल) सुपुत्र श्री संजय कुमार अग्रवाल सर्राफ (डी.एस.) ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि 12 जनवरी 2025 को प्रात 9 बजे से 4 बजे तक अपना अमूल्य आशीर्वाद देकर मैय्या की सेवा करने का अवसर प्रदान करें ।