श्री चंडी मंदिर में प्रत्येक नवरात्रें पर फूलबंगला व छप्पन भोग का लगेगा प्रसाद, समिति ने की श्रद्धालुओं के दर्शन की व्यवस्था
हापुड़ । बुधवार से प्रारंभ होने वाले माता के चैत्र नवरात्र को लेकर हापुड चंडी मंदिर प्रबंधक समिति द्वारा विभिन्न व्यवस्थाएं की गई हैं मंदिर में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्रों के दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है।
जिसको को ध्यान में रखते हुए मां आद्या शक्ति चंडी महारानी मंदिर समिति, हापुड़ के द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है । जिसमें मंदिर प्रबंधक समिति द्वारा मंदिर प्रांगण में करीब दो दर्जन सेवादारों को नियमित रूप से सेवा कार्य करेंगे जिससे किसी भी श्रद्धालुओं को दर्शन में कोई असुविधा का सामना ना करना पड़े,साथ ही मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी व्यवस्था की गई है। माता रानी के दरबार में प्रत्येक नवरात्रि को अलग-अलग फुल बंगलो से महारानी का श्रंगार करने की व्यवस्था की गई है और प्रत्येक नवरात्रि को महारानी को 56 भोग भी लगाया जाएगा।