श्री चंडी मंदिर प्रबंधक समिति पर लगाएं गबन के गंभीर आरोप,की शिकायत ,प्रधान ने लगाया झूठी शिकायत का आरोप नं
हापुड़। नगर की सिद्धपीठ मां चंडी मंदिर प्रबंध समिति पर आर्य नगर निवासी लोगों ने धर्मशाला के निर्माण और सोना-चांदी गायब कर घोटाला करने का आरोप लगाते हुए डिप्टी रजिस्ट्रार से शिकायत कर जांच की मांग की हैं।
हापुड़ के आर्यनगर निवासी कुनाल शर्मा, संदीप गोयल व राजीव शर्मा और जवाहर गंज निवासी मनोज वर्मा ने यह शिकायतें की हैं। जिसमें आरोप है कि मंदिर से लाखों की चांदी व अन्य सामान गायब हैं। साथ ही फर्जी बिल बनाकर लगातार भुगतान किए जा रहे हैं।
इन बिलों को कमेटी से पास न कराकर कुछ लोग ही पास कर रहे हैं। इसमें दीपावली पर आठ लाख, नवरात्रि में समिति द्वारा 15 लाख रुपये खर्च करने, नववर्ष के कार्यक्रम में 14
लाख, राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में 14 लाख सहित लाखों के फर्जी बिल बनाकर भुगतान के आरोप लगाए गए हैं।
शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि गुल्लक खुलने आदि के समय की वीडियो की जांच हो जाएगी कि स्थिति स्पष्ट होगी।
मामले में समिति के प्रधान नवनीत अग्रवाल का कहना है कि यह शिकायत काफी पुरानी है, इसका जवाब बनाकर भी फर्म सोसाइटी एवं चिट्स मेरठ के डिप्टी रजिस्ट्रार को भेज दिया गया है। फर्जी नाम और पता लगाकर शिकायत की गई हैं। इस मामले में आरोपों की जांच की जाएगी उसके बाद ही निर्णय होगा।