श्रीनगर, ग्रीन पार्क,शिवपुरी, दिनेश नगर सहित जनपद में मिलें 86 मरीज रिकवर हुए 81 ,संख्या पहुंची 753
हापुड़।हापुड़़ के श्रीनगर, ग्रीन पार्क,शिवपुरी, दिनेश नगर सहित जनपद में 86 मरीज मिलें हैं,जबकि रिकवर मरीजों की संख्या 81पहुंची है। जिससे एक्टिव केस 753 तक पहुंच गए ।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हापुड़़ के सीएचसी 1, न्यू पन्नापुरी 4, शास्त्री नगर 1, रिपिट रोड हापुड़ 1, शिवपुरी 1, ततारपुर 1, पिलखुवा हापुड़ 2, चन्द्रलोक 1, शिवपुरी में 1, लालपुर 1, पोपुर 1, फुलकारी 1, खुशी प्रदाा 1, हापुड़ 1, इन्द्रापुरम 1, बोआशी 1, शौर्य 1, आईयूबी 1, सिमरौली 1, हापुड़ 1, हुसैनपुर 1, गुलावठी 2, शुगर मिल 4, सपनावत 1, भोदिया 1, इकलैंडी 1, धौलाना 1, एलएनटी 2, रसूलपुर 3, नंदपुर 1, राजपुर सिम्भावली 2, सिम्भावली 1, गोहरा 1, बुकलाना 1, सिखैड़ा 1, एसबीआई सिम्भावली 4, दिनेश नगर हापुड़ 1, पिलखुवा 3, छिपीवाड़ा 1, रमपुरा 1, धुरा गोला कुंआ 1, आर्य नगर पिलखुवा 1, मुरादपुर पटना 1, महमूदपुर 1, सपनावत 4, नारायण 1, मिलक 1, मीनाक्षी रोड 1, निजामपुर 1, संस्कार कालोनी बाबूगढ़ 1, गोहरा आलमगीरपुर 3, हसूपुरा गढ़ 1, सैदपुर झड़ीना 1, मण्डी गंज पिलखुवा 1, सिकन्दरपुर काकौड़ी 1, श्रीनगर 1, ग्रीन पार्क कालोनी 1, स्टेलर उपवन पिलखुवा 1, हापुड़ 1, पीएचसी सिम्भावली 1, शेखपुर सिम्भावली 1, सीएमओ ऑफिस 1, डीपीएम यूनिट आवास विकास कालोनी 1 कोरोना मरीज मिलें है।
8 Comments