News
श्रीचंडी मंदिर के बाद खाटू श्याम मंदिर में भी लागू किया ड्रेस कोड,लगाया बोर्ड, श्रद्धालुओं ने किया निर्णय का स्वागत
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
धार्मिक स्थलों पर आस्थाओं से खिलवाड़ करनें व पाश्चात्य संस्कृति को अपनानें वालों के विरुद्ध अब धीरे धीरे लोगों की आवाज उठाएं लगी है। नगर के खाटूश्यामजी मंदिर में प्रबंध समिति ने श्रद्धालुओं को मर्यादित कपड़े पहनकर ही दर्शन करनें की अपील करते हुए बोर्ड लगाया हैं।
हापुड़ के मंडी पाटिया स्थित खाटू श्याम मंदिर में भी समिति ने श्रद्धालुओं के लिए एक बोर्ड लगाकर मर्यादित कपड़े पहनकर ही दर्शनों की अपील की गई है।
समिति द्वारा मंदिर परिसर में लगाए बोर्ड में कहा गया कि
मंदिर में छोटे कपड़े, हाफ पैंट, मिनी टॉप, मिनी स्कर्ट, नाईट सूट, कटी-फटी जींस पहनकर आने पर श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं मिलेगा।
8 Comments