श्रीकांत त्यागी प्रकरण में भाजपा नेताओं का प्रवेश बंद का लगा बैनर
हापुड़।
नोएडा के श्रीकांत त्यागी प्रकरण को लेकर त्यागी समाज में रोष व्याप्त हैं। बुद्धवार को गढ़ के गांव खिलवाई के गेट पर ग्रामीणों ने बैनर लगाकर
बीजेपी नेताओं का इस गांव में प्रवेश बंद है का बैनर लगाया। इस दौरान नोएडा से भाजपा सांसद महेश चंद शर्मा के खिलाफ नारेबाजी की।
गांव के त्यागी समाज के लोगों का कहना हैं कि श्रीकांत त्यागी प्रकरण में भाजपा द्वारा पूरे त्यागी समाज को निशाना बनाया जा रहा है। श्रीकांत द्वारा महिला के साथ की गई अभद्रता की समाज निंदा करता है, लेकिन इस प्रकरण में श्रीकांत के परिवार की महिलाओं के साथ पुलिस ने अभद्रता की। इस गैरकानूनी घटना की त्यागी समाज निंदा कर रहा हैं।
गढ़ के गांव खिलवाई में त्यागी समाज के लोगों ने गांव के बाहर बने गेट पर बैनर भी लगा दिया है जिस पर लिखा है कि गांव में भाजपाइयों का प्रवेश वर्जित है।
3 Comments