श्रम शक्ति को निर्माण का आधार- रजत अग्रवाल, पारितोषिक किया वितरण

हापुड़ । अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर एटीएमएस कॉलेज अच्छेजा में ग्रुप डी के स्टाफ सदस्यों को पारितोषिक वितरण करके उनका उत्साह बढ़ाया।

सचिव रजत अग्रवाल ने श्रम शक्ति को निर्माण का आधार बताया।

कार्यकारी निदेशक डॉ राकेश अग्रवाल ने कहा कि श्रमिकों को शक्ति प्रदान करने के लिए 1 मई श्रमिकों के लिए समर्पित है। उनकी आवाज़ उठाने के उद्देश्य से श्रम दिवस मनाया जाता है।

पॉलिटेक्निक विभाग के कोऑर्डिनेटर इंजीनियर विद्युत भद्रा ने कहा कि श्रमिकों को पूरे विश्व में कृषि, उद्योग सेवाओं आदि सभी क्षेत्रों में महत्वपूर्ण स्थान दिया है। श्रमिकों के सम्मान में ही सबका सम्मान निहित है।

फार्मेसी के प्राचार्य डा. अरुण कुमार ने कहा की श्रमिकों के मंगल में ही सबका मंगल है।

इस मौकें पर बीएड विभाग की डीन डॉक्टर संजय भारद्वाज, प्रो. एसपी राघव, अमिता शर्मा, प्रीति रानी, पॉलिटेक्निक के सोहनपाल, आसिफ, स्वीटी, संदीप कुमार, पारुल शर्मा, पूजा गौतम, फार्मेसी के अवनीत चौधरी, अंजली सिंह, विकास कुमार, शिवम ने श्रमिकों के महत्व पर प्रकाश डाला। आशीष, अनीता, धीरज, अनिल, बीना, शशि, बबली, सीमा, मनीषा, सविता रहे।

Exit mobile version