fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

श्रद्धा की तरह टुकड़े टुकड़े करनें की धमकी देकर दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल पर बीएससी छात्रा से जबरन धर्मांतरण,रेप का आरोप, एफआईआर दर्ज

देवर पर भी रेप का आरोप

हापुड़।

थाना हापुड़ क्षेत्र में एक महिला ने दिल्ली पुलिस में तैनात एक हेड कांस्टेबल पर रेप कर धर्मान्तरण,जबरन निकाह,देवर पर रेप का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई हैं।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने श्रद्धा हत्याकांड की तरह महिला के शरीर के अनगिनत टुकड़े करने की धमकी दी।

पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में नगर के एक मोहल्ले की महिला ने बताया कि वर्ष 2012 में वह दिल्ली के मोतीलाल नेहरू कालेज से बीएससी की पढ़ाई कर रही थी। माता-पिता व भाई के साथ वह दिल्ली के मालवीय नगर स्थित पीटीएस कालोनी में एक फ्लैट में रहती थी। उसके नीचे वाले फ्लैट में कय्यूम अली अपने परिवार के साथ रहता था। कय्यूम का पुत्र वसीम दिल्ली पुलिस में कार्यरत है। वसीम की माता जमीला अक्सर महिला मुस्लिम धर्म के प्रति आकर्षित करने का प्रयास करती थीं। इसी बीच जमीला ने एक दिन उसे अपने फ्लैट पर बुलाया और धोखे से सेवई में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे खिला दिया।
बेहोशी की हालत में वसीम ने उसके साथ रेप किया। होश में आने पर उसे रेप की जानकारी हुई। शिकायत करने पर जमीला ने महिला के सामने वसीम से निकाह करने का प्रस्ताव रखा। मना करने पर आरोपी ने उसे बदनाम करने व उसके इकलौते भाई को मौत के घाट उतारने की भी धमकी दी। जिसके बाद आरोपियों ने उस डरा धमकाकर बार-बार महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए।

पीड़िता के अनुसार 28 दिसंबर 2012 को मौलवी के जरिए उसका निकाह वसीम से करा दिया गया । इसकी जानकारी उसके परिवार वालों को हुई तो वह फ्लैट छोड़कर वहां से आरके पुरम में रहने चले गए। निकाह के बाद जबरन महिला का धर्मांतरण करा दिया गया। उसका नाम बदलकर इकरा अहमद रख दिया। महिला का उसके परिवार वालों और रिश्तेदार से मिलना-जुलना भी बंद करा दिया गया। 25 अप्रैल 2015 को पीड़िता ने पुत्र को जन्म दिया । इसके बाद पति उसे नशीली दवा खिलाकर अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने लगा। दवाओं के सेवन के कारण 2019 में वह अवसाद की बीमारी से ग्रस्त हो गई। जिसके चलते उसका दिल्ली के कई अस्पतालों में उपचार चला था। महिला ने बताया कि उसके पति ने उस पर सगे देवर के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। ऐसा न करने पर तलाक देने के बाद देवर से हलाला कराने की धमकी दी। विरोध करने पर देवर ने जबरन भाभी के साथ रेप किया और ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की।

पीड़िता की तहरीर पर 12 मई को नगर कोतवाली में सात नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी न होने से महिला परेशान हैं।

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

9 Comments

  1. Pingback: 방콕 푸잉
  2. Pingback: Study in Africa
  3. Pingback: cat888
  4. Pingback: project mancave
  5. Pingback: scam links
  6. Pingback: flying monkey vape

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page