शैक्षिक भ्रमण में संसद की कार्यवाही के बारे में जानकारी प्राप्त की दीवान पब्लिक के छात्रों ने

हापुड़। मेरठ रोड स्थित दीवान पब्लिक स्कूल के छात्रों ने संसद भवन का शैक्षिक भ्रमण किया। इस दौरान छात्रों को संसद की कार्यवाही से अवगत कराया गया। छात्रों ने यह भी जाना कि विधेयक पर बहस किस ्रपकार होती है और किसी विधेयक पर कैसे मतदान किया जाता है।

प्रधानाचार्या चारू कपूर के नेतृत्व में 100 छात्रों ने भ्रमण में भाग लिया। यहां बच्चों ने लोक सभा तथा राज्यसभा के नियत कक्षों को देखा और संसद में करीब 15 मिनट बैठकर मार्गदर्शन से संसद के संचालन की जानकारी प्राप्त की। छात्रों ने जाना कि सांसद कैसे संसद की कार्यवाही में भाग लेते हैं, किस प्रकार किसी विधेयक पर बहस करते हैं तथा किसी विधेयक पर कैसे अपना मतदान करते हैं।

इसके बाद उन्होंने संसद के पुस्तकालय तथा उसके संग्रहालय का भी अवलोकन किया। इस भ्रमण से बच्चों ने देश के संविधान एवं संसद के बारे में अनेक रोचक जानकारियां प्राप्त कीं। प्रधानाचार्या चारू कपूर ने बताया कि इस प्रकार के शैक्षिक भ्रमण से छात्रों को नई दिशा एवं दशा प्राप्त होती है।

Exit mobile version