News
शुगर मिल से चोरी हुए चीनी के कट्टे
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/09/Screenshot_2024-09-28-09-37-15-94_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe72-jpg.webp?fit=321%2C189&ssl=1)
शुगर मिल से चोरी हुए चीनी के कट्टे
हापुड। हाफिजपुर थाना क्षेत्र में बजनायपुर शुगर मिल के गोदाम से चोर हजारों रुपये के 37 चीनी के कट्टे चोरी कर ले गए।
सिम्भौली शुगर्स लिमिटेड ब्रजनाथपुर मिल के सुरक्षा अधिकारी धर्मपाल ने थाना हाफिजपुर में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि 23 सितंबर को मिल के कच्चा गोदाम संख्या छह से चीनी लदान के लिए अंकित शर्मा ने खुलवाया तो उन्होंने देखा कि गोदाम के पिछले हिस्से के बंद भाग की तरफ से रोशनी आ रही है। इरफान ने उन्हें इसकी सूचना दी तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे तो वहां जाकर देखा कि चीनी के कट्टों की पहली लाइन से करीब 72335 रुपये के 37 चोरी के कट्टे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिए।