शिव मंदिर के वार्षिकोत्सव पर रामचरितमानस का अखंड पाठ का आयोजन
हापुड़। आज से प्राचीन रेलवे शिव मंदिर श्रीनगर हापुड़ में रामचरितमानस का अखंड पाठ व 36 वा वार्षिकोत्सव प्रारंभ हो चुका है,।
हापुड़ के रेलवे शिव मंदिर बहुत प्राचीन है, करीब 60 सालों से पुराना (अनुमानित अंग्रेजो से समय से ) इतिहास है इसका, कल को अखंड पाठ के समापन के बाद संकीर्तन,झांकी,आरती विशाल भंडारा (प्रसाद) का भी आयोजन है,।
समाजसेवी राजकुमार शर्मा ने बताया कि इस धार्मिक कार्य में जरूर आए, व धर्म लाभ उठाएं।
रेलवे शिव मंदिर समिति के मंत्री टी. सी गर्ग , प्रधान प्रदीप सुंदर नारायण , कोषाध्यक्ष शांति स्वरूप गोयल , सदस्य दीपक गिरी व पुरोहित ,अरविंद मिश्रा ने संयुक्त रूप से बताया कि मंदिर के ऊपर एक धर्मशाला रुप मे बड़ा हाल है, जो मोहल्ले के किसी अरीष्टि के काम कार्य में बिना शुल्क के ले सकते है।