शिव पार्वती विवाह का प्रसंग सुनकर श्रद्धालु हुए भाव-विभोर -आवास विकास कालोनी में शिव महापुराण कथा जारी
शिव पार्वती विवाह का प्रसंग सुनकर श्रद्धालु हुए भाव-विभोर
-आवास विकास कालोनी में शिव महापुराण कथा जारी
हापुड़। मां आदि शिव शक्ति गौ सेवा संस्थान के तत्वावधान में संजय विहार आवास विकास कालोनी स्थित पानी वाली टंकी बिल्डिंग में चल रही शिव महापुराण कथा में शिव पार्वती विवाह का वर्णन किया। जिसे सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे।
कथा वाचक आचार्य भूपेंद्र महाराज ने कहा कि कथावाचक ने कथा सुनाते हुए कहा कि जब शिव और पार्वती का विवाह होने वाला था तो एक बड़ी सुंदर घटना हुई। ऐसा विवाह इससे पहले कभी नहीं हुआ था। शिव दुनिया के सबसे तेजस्वी प्राणी थे। एक-दूसरे प्राणी को अपने जीवन का हिस्सा बनाने वाले थे। उनकी शादी में बड़े से बड़े और छोटे से छोटे लोग सम्मिलित हुए। सभी देवता तो वहां मौजूद थे ही, असुर भी वहां पहुंचे। आमतौर पर जहां देवता जाते थे, वहां असुर जाने से मना कर देते थे और जहां कहीं भी असुर जाते थे, वहां देवता नहीं जाते थे, क्योंकि उनकी आपस में बिल्कुल नहीं बनती थी। यह शिव का विवाह था, जिसमें सभी लोगों ने अपने सारे झगड़े भुलाकर एक साथ आने का मन बनाया। शिव पशुपति का मतलब बताते हुए कहा कि इसका मतलब सभी देशों के देवता भी हैं, इसलिए सभी जानवर, कीड़े, मकोड़े और सारे जीव उनके विवाह में शामिल हुए। यहां तक कि भूत, पिशाच और विक्षिप्त लोग भी बाराती बनकर पहुंचे। यह एक शाही शादी थी, एक राजकुमारी की शादी हो रही थी। विवाह का ये प्रसंग सुनकर सभी श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। इस मौके पर दीपक चौहान, पंडित दुर्गेश शास्त्री, तपन भारद्वाज, गजेंद्र सिंह, यशपाल चौधरी, अंकित शर्मा, अर्चना यादव, विवेक शर्मा, सुनीता अवस्थी, मंजू शर्मा, उमेश तिवारी, आदित्य सिसौदिया, सीमा सिसौदिया, दीपिका राघव, ललिता शर्मा आदि मौजूद रहे।