शिवा पाठशाला में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस,पोस्टर,नाटक, भाषण, स्लोगन प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों को शपथ दिलवाकर किया जागरूक

हापुड़। नगर क्षेत्र के कलेक्टर गंज स्थित शिवा प्राथमिक पाठशाला में अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर पोस्टर,नाटक, भाषण, स्लोगन प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों को शपथ दिलवाकर जागरूक किया और पृथ्वी को बचानें के लिए हर घर में पौधारोपण की अपील की।पर्यावरण दिवस पर बच्चों ने पोस्टर, स्लोगन,नाटक आदि माध्यम से पर्यावरण को बचाने के लिए अपने आसपास खाली जगहों पर पेड़ पौधे लगाने व उनकी सुरक्षा के इंतजाम करने के लिए सुंदर संदेश दिए।

बच्चों ने नाटक का मंचन करते हुए पेड़ों को काटने से बचाने, पेड़ों की समय-समय पर पानी व
पेड़ लगाने, संरक्षण करने और दूसरे लोगों को भी पेड़ लगाने के लिए जागरूक करने का संदेश दिया। पर्यावरण को बचाने की शपथ दिलाई।पोस्टर व निबन्ध प्रतियोगिता में विजयी बच्चे जतिन,कविता,सविता,साधना,
राहुल को पुरुस्कार देकर उत्साह वर्धन किया।
प्रधानाध्यापिका डाक्टर सुमन अग्रवाल ने बताया कि पेड़ हमें फल, फूल, छाया और ऑक्सीजन देते हैं। हमें पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पेड़ों को अधिक मात्रा में लगाना होगा।शिक्षिका नीतू नारंग व लक्ष्मी शर्मा ने बताया कि हम सभी को इस की प्राकृतिक सुंदरता को सदैव बनाए रखने की जिम्मेदारी निभानी चाहिए।इस अवसर पर सुमन,सरला और बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।

Exit mobile version