News
शिवा पाठशाला में बच्चों ने मनाई दीपावली, स्वंय मेड साज सज्जा का सामान का किया प्रस्तुतीकरण
हापुड़ । शिवा प्राथमिक पाठशाला में शनिवार को दीपावली उत्सव मनाया गया। जहां बच्चों ने स्वंय से निर्मित साज सज्जा के सामान की प्रस्तुतीकरण किया गया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ नगर क्षेत्र के शिवा प्राथमिक पाठशाला में दीपावाली उत्सव मनाया गया,जहां बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर स्वंय के द्वारा बनाएं गए दीपावली से संबंधित साज सज्जा के सामान प्रस्तुत किए।
प्रधानाध्यापिका डॉ.सुमन अग्रवाल ने कहा कि दीपावली पर्व हमें बताता है कि हम प्रेम की ज्योति प्रज्ज्वलित करें एवं स्नेह प्यार का प्रकाश सर्वत्र फैलाएं।
इस मौकें पर शिक्षिका नीतू नांरग, लक्ष्मी शर्मा,सरला आदि मौजूद थे।
8 Comments