शिवा पाठशाला में आयोजित हुआ तीन दिवसीय बाल संस्कार शिविर, बच्चों को विभिन्न प्रकार का दिया गया प्रशिक्षण

हापुड़।

भारत विकास परिषद सृजन के तत्वावधान में नगर क्षेत्र के शिवा प्राथमिक पाठशाला में तीन दिवसीय बाल संस्कार शिविर का बच्चों को विभिन्न प्रकार का दिया गया प्रशिक्षण दिया गया तथा बच्चों को स्टेशनरी व प्रमाणपत्र वितरित किए गए।‌

शिवा पाठशाला में आयोजित हुआ तीन दिवसीय बाल संस्कार शिविर

शिवा प्राथमिक पाठशाला में तीन दिवसीय समर कैंप में बच्चों को डांस, मेहंदी लगाना व नॉन फ्लेम कुकिंग के तहत मोनैको बिस्कुट के चीज सेन्डविच , ब्रेड वैजिटेबल सेन्डविच , केले की मसाला चाट, नींबू पोदिने की शिकंजी, खाना बनाना, योगा ,नैतिक शिक्षा, सामाजिक जागरूकता
इत्यादि का प्रशिक्षण दिया गया।

सभी स्टूडेंट्स ने अपने बनाये व्यंजनों को सभी को खिलाया, सभी ने छात्र – छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

शिविर में सभी छात्र – छात्राओं ने अपने अपने नाम से पौधरोपण किया ओर पौधे को नियमित देखभाल, पानी देने का प्रण लिया।

समापन समारोह में संस्था के सदस्यों ने बच्चों को स्टेशनरी और ड्राइंग बुक ओर किट का उपहार दिया । शिविर का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।

संस्था की महिला संयोजिका माही मित्तल ने बताया कि बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए प्रतिवर्ष ग्रीष्मकालीन अवकाश के दिनों में इस तरह का शिविर आयोजित किया जाता है. शिविर में बच्चों द्वारा तैयार सामग्री का आने वाले दिनों में प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

इस मौके पर प्रधानाध्यापिका डॉ. सुमन अग्रवाल, नीतू नारंग , लक्ष्मी शर्मा,सरला आदि ने सहयोग किया।

Exit mobile version