शिवभक्तों के लिए धीरखेड़ा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने लगाया कांवड़ शिविर, सांसद,एसपी ने किया उद्घाटन
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
सावन मास में कावड़ियों की सेवा के लिए धीरखेड़ा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने शनिवार को कांवड सेवा कैम्प का आयोजन किया। जिसका उद्घाटन सांसद,विधायक, चेयरमेन, एसपी, एएसपी ने संयुक्त रूप से उद्घाटन करते हुए शिविर का शुभारंभ किया।
शिविर को सम्बोधित करते हुए सांसद राजेन्द्र अग्रवाल व एसपी दीपक भूकर ने अलग अलग कहा कि कावड़ियों की सेवा के लिए उघमियों द्वारा लगाएं गए शिविर प्रंशसनीय है। व्यापार के साथ साथ व धार्मिक व सेवा कार्य करना एक अच्छी सोच हैं। सावन माह में कांवड़ियों की सेवा से पुण्य प्राप्त होता हैं।
एसोशिएशन के सचिव धीरज चुग सोनू ने कहा कि यहां के उघमी हमेशा समाजसेवा व अन्य कार्यों के लिए हमेशा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेतें हैं। सभी उघमियों के सहयोग व भोलेनाथ की कृपा से कांवड़ शिविर का आज सभी की मौजूदगी में शुभारंभ किया गया हैं।
शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर , एएसपी सर्वेश मिश्रा ,सीओ किठौर अमित कुमार राय , भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री डा. विकास अग्रवाल,पूर्व पालिकाध्यक्ष मालती भारती,राजेन्द्र गुप्ता, शान्तनु सिंघल,पवन शर्मा, विभोर अग्रवाल, अतुल गोयल,सतीश,संजीव जुनेजा ,,अशोक छारिया व अन्य उघमियों ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस मौकें पर एनसीआर मेडिकल कॉलेज के चेयरमेन डॉ.ओपी अग्रवाल ,सौरभ अग्रवाल,मनोज गुप्ता, नीरज गुप्ता, प्रमोद गोयल,सतीश बंसल,लवलीन गुप्ता, कपिल अरोड़ा,हरीश ग्रोवर,संदीप चौधरी, सुधीर अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
8 Comments