शिवपुरी, सर्राफा बाजार,प्रीतविहार,जैनलोक सहित जनपद में मिलें 27 कोरोना मरीज
हापुड़(अमित मुन्ना)।
जनपद में गुरुवार को हापुड़ के शिवपुरी, सर्राफा बाजार,प्रीतविहार,जैनलोक सहित जनपद में 27 कोरोना मरीज मिलें है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हापुड़ के सर्राफा बाजार में एक,शिवपुरी में दो,मोतीगंज में एक,पन्नापुरी में दो,प्रीतविहार में एक,आवास विकास बुलन्दशहर रोड़ एक,कोठी सादक अली में एक,देवलोक कालोनीं में एक,नवीकरीम में एक,गोपीपुरा में एक,जैनलोक में एक,धौलाना के सिखेड़ा में एक,फगौता में में एक,ढीकरी में एक, कस्बा धौलाना में दो डेरा में एक नगला में एक लकवा गंज में एक बझैड़ा खुद में एक ,शैलेश फार्म हाउस पिलुखवा में दो ,पिलखुवा के रेलवे रोड पर एक ,सिंभावली शुगर मिल में एक ,गढ़ के सादुल्लापुर में एक कोरोना मरीज मिले हैं सभी को अपडेट कर दिया गया है।
5 Comments