शिवपुरी, श्रीनगर,त्रिलोकपुरम् सहित जनपद में मिलें 41 कोरोना मरीज
हापुड़़। शुक्रवार को हापुड़़ के शिवपुरी, श्रीनगर,त्रिलोकपुरम् सहित जनपद में 41 कोरोना मरीज मिलें है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हापुड़़ के
शिवपुरी हापुड़ में एक, मढिया जाटान में एक, पिलखुवा में एक, कमालपुर पिलखुवा में एक, त्रिलोकपुरम हापुड़ में एक, दयानगर हापुड़ में एक, श्रीनगर हापुड़ में एक,
पुरानी मेरठ रोड हापुड़ में एक, भोवापुर सिम्भावली में एक, कली रोड पिलखुवा में एक,सिरोधन हापुड़ में दो, हाजीपुर सिम्भावली में एक आदर्श नगर गढ़ में दो, जस्सीपुरा हापुड़ में एक, में अच्छेजा हापुड़ में एक, धनौरा हापुड़ में एक, बाबूगढ़ में एक, देहरा धौलाना में एक, धौलाना में तीन, बझैड़ा धौलाना में एक सपनावत में दो, नया गांव गढ़ में एक, लठीरा गढ़ में एक, अठसैनी गढ़ में एक, रिफ्यूजी कालोनी गढ़ में दो, चांदनेर गढ़ में एक, मंडी चौक गढ़ में एक, नयाबांस गढ़ में एक, मानक चौक गढ़ में एक, महावीर कालोनी गढ़ में एक, हसनपुर गढ़ में एक, गढ़ में एक, सिकंदरपुर गढ़ में एक, शाहपुर चौधरी गढ़ में एक कोरोना मरीज मिलें है।
6 Comments