शिवपुरी, पटेलनगर ,आलोक,श्रीनगर ,जैनलोक सहि त जनपद में मिलें 78 कोरोना मरीज
हापुड़(अमित मुन्ना)।
जनपद में बुद्धवार को हापुड़ के शिवपुरी, आलोक,श्रीनगर ,जैनलोक, कलेक्टर गंज,जवाहरगंज,दिनेशनगर सहित जनपद में 78 कोरोना मरीज मिलें है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हापुड़ के
कलेक्टर गंज में तीन ,जवाहरगंज में तीन ,दिनेशनगर में चार ,गढ़ की नहर कालोनी में 13, त्यागी नगर में पांच , कलेक्टर गंज हापुड़ में तीन, जैन लोक में एक,श्री नगर में तीन, न्यू पटेल नगर में एक,तगासराय में एक,मुदाफरा में एक,सिम्भावली मिल में एक,सूर्य विहार में एक, गांव भरना में एक,करीमपुरा में एक, गढ़ के सैना में एक तथा कन्हैया पुरा में एक,हापुड़ में एक,उबारपुर हापुड़ एक, हापुड़ में चार,उबारपुर में एक,सैना में एक, कन्हैयापुरा में एक,न्यू शिव मंदिर पिलखुवा में एक, पीरबाहुद्दीन में एक,आदर्श में एक,नेहरु चौक हापुड़ में दो,आलोक में दो,ततारपुर में एक,स्वर्ग आश्रम रोड में दो,आवास विकास में तीन,विष्णु कालोनी में एक,पुरानी चुंगी में एक,लालपुर में एक,चितौली में दो,वैट में एक, सिखैड़ा सिम्भावली में एक,रजनी विहार पिलखुवा में तीन,धौलाना में एक,दहपा में एक,जटपुरा पिलखुवा में एक, कोठी गेट में दो,देवीपुरा हापुड़ में एक,लज्जापुरी में एक, शिवपुरी में एक, कस्तला कासमाबाद में एक, कोरोना मरीज मिलें है।सभी मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है।
9 Comments