शिवपुरी ,अपनाघर कालोनीं ,मोती कालोनीं सहित जनपद में मिलें 57 कोरोना मरीज
हापुड़़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
शुक्रवार की सुबह तक हापुड़ के शिवपुरी ,अपनाघर कालोनीं ,मोती कालोनीं सहित जनपद में 57 कोरोना मरीज मिलें हैँ ।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हापुड़़ के
गिरधारी नगर में एक, स्टेलर उपवन में एक, मोती कालोनी में एक, अपना घर कालोनी में एक, शिवदयाल पुरा में एक, सालेपुर कोटला में एक, डहाना में एक, देवलोक में एक, हापुड़ में आठ, अर्जुन नगर में एक, लोटी में एक, शक्तिनगर में एक, पंचशील नगर में एक, शिवपुरी में एक, बुलंदशहर रोड एक, पिलखुवा के छिपीवाड़ा में एक, बझैड़ा में दो, इकलेड़ी में एक, थाना धौलाना में एक, मठमलियान में एक, शैलेष फार्म मे एक, धौलाना में तीन, एनटीपीसी में पांच, सपनावत में पांच, पारपा में एक, नंगला में एक, कंदौला में एक कोरोना मरीज मिलें है।
6 Comments