शिक्षा के प्रभाव से दिखा जे एम एस के वार्षिक उत्सव में बच्चों का आत्मविश्वास, हमें पश्चिमी सभ्यता के पीछे ना भाग कर अपनी ही सभ्यता को और अधिक जानना चाहिए – जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अनन्तानन्द सरस्वती

हापुड़। जेएमएस वर्ल्ड स्कूल के पहले वार्षिक उत्सव में बच्चों का आत्मविश्वास तथा पहुंचे हुए सभी अतिथि गणों का जोश देखने योग्य रहा। कार्यक्रम में 2022 – 23 सत्र के मेधावी छात्रों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम को शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनंत श्री विभूषित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अनन्तानन्द सरस्वती ,राजगुरु मठ पीठाधीश्वर -काशी तथा अन्य अतिथि महामंडलेश्वर श्री 108 स्वामी शिव प्रेमानंद जी महाराज, श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी श्री निजात्म प्रेम धाम हरिद्वार श्री नंगली तीरथ मेरठ ,
एडवोकेट मनोज प्रकाश त्यागी नेशनल स्पीकर नेशनल ब्रह्म ऋषि परिषद रिपब्लिक ऑफ़ इंडिया डॉ अंकुर त्यागी डिप्टी सीएमओ मेरठ डॉ आकाश कुमार डिप्टी सीएम ऑफ़ उत्तराखंड डॉ हीरा मुर्मू डिप्टी सीएमओ झारखंड
द्वारा सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम का संचालन आयुषी गर्ग तथा हिमांशु विद्या के साथ विद्यालय के विद्यार्थियों ने किया । आनंद श्री विभूषित जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अनंतानंद सरस्वती जी ने विद्यार्थियों को भारतीय सभ्यता की गहराई में जाकर उसे सीखने समझने पर जानने का संदेश दिया उन्होंने कहा कि हमें पश्चिमी सभ्यता के पीछे ना भाग कर अपनी ही सभ्यता को और अधिक जानना चाहिए ।

उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि हमारा भारत देश इकलौता ऐसा देश है जहां विभिन्न विभिन्न भाषाओं विभिन्न सभ्यताओं को एक साथ देखने सीखने व समझने का मौका मिलता है।

महामंडलेश्वर श्री 108 स्वामी शिवप्रमानंद जी ने कार्यक्रम में योगदान देने वाले सभी अध्यापकों के कार्य को सारा तथा उन्होंने कहा कि विद्यार्थी की शिक्षा में अध्यापक की अहम भूमिका होती है जो उन्हें विद्यार्थियों के रंगारंग कार्यक्रम में दिखाई दी। कार्यक्रम में नन्हे मुन्नू से लेकर बड़े विद्यार्थियों तक सभी ने बेहतरीन रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य डॉक्टर निधि मलिक, सचिव डॉक्टर रोहन सिंघल प्रबंधक डॉक्टर आयुष सिंघल ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।

मीडिया प्रभारी रुचिका खुराना ने बताया कि विद्यालय समय-समय पर इस तरह के रंग रंग कार्यक्रम द्वारा बच्चों में आत्मविश्वास भरने का प्रथम करता रहेगा तथा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए कार्यरत रहेगा

Exit mobile version