शिक्षक पर छात्र के साथ अश्लील हरकतें करनें व कुकर्म के प्रयास का आरोप, एफआईआर दर्ज

शिक्षक पर छात्र के साथ अश्लील हरकतें करनें व कुकर्म के प्रयास का आरोप, एफआईआर दर्ज
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज के शिक्षक द्वारा दसवीं के छात्र के साथ अश्लील हरकतें व कुकर्म के प्रयास का आरोप लगाते हुए परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के स्वर्ग आश्रम रोड़ स्थित एक इंटर कॉलेज में 16 वर्षीय दलित किशोर कक्षा दस का छात्र है।
पीड़ित परिजनों ने थाने में दर्ज करवाई गई एफआईआर में कहा कि कालेज में कार्यरत एक शिक्षक उनके पुत्र को डरा धमकाकर दस माह तक अश्लील हरकतें करते था और कुकर्म का प्रयास भी किया। शिकायत करने पर छात्र को फेल करने की धमकी देता था। बच्चे ने एक दिन परिजनों को घटना बताई,तो परिजनों के होश उड़ गए। उन्होंने थाने में तहरीर दी।
सीओ जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।