शिक्षकों की समस्याओं का शीघ्र हो समाधान:अंशु

शिक्षकों की समस्याओं का शीघ्र हो समाधान:अंशु
,हापुड़
भारतीय किसान यूनियन (शिक्षक प्रकोष्ठ) जिला इकाई की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष अंशु सिद्धू की अध्यक्षता में वेतन भोगी समिति कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक का संचालन जिला महामंत्री दीपक अग्रवाल द्वारा किया गया।
बैठक में जिलाध्यक्ष अंशु सिद्घू ने कहा कि शिक्षकों के समस्त लम्बित एरियर का मई माह में भुगतान करने,
जीपीएफ ऑनलाइन किया जाए और लोन की प्रक्रिया सरल करने,शिक्षकों के बहाली संबंधी प्रकरण जल्दी से जल्दी निस्तारित करने,जिलाधिकारी कार्यालय से निर्गत एसओपी का नियमानुसार पालन करने,सभी प्रकार के देय अवकाशों का समयानुसार निराकरण हो।
निरीक्षण के समय अधिकारियों का शिक्षकों के प्रति सकारात्मक और सहयोगात्मक व्यवहार हो।
बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण शीघ्र नही किया जाता है,तो संगठन विरोध प्रदर्शन और संघर्ष की राह पकड़ेगा।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष सचिन कुमार,जिला संयुक्त मंत्री अनूप कुमार,जिला संगठन मंत्री प्रीती नेहरा व अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।