News
शिक्षकों का सम्मान समाज में सर्वोच्च – उत्तर प्रदेश वैश्य महासम्मेलन ने,शिक्षकों को किया सम्मानित
हापुड़(अनूप सिन्हा)।
उत्तर प्रदेश वैश्य महासम्मेलन हापुड़ की और से शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षकों का सम्मान किया गया।
संस्था के पदाधिकारियों ने.कहा कि समाज में.शिक्षकों का सम्मान सर्वोच्च है। हमें शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए।
इस मौकें पर श्रीमती पूजा अग्रवाल प्रधानाचार्य डी पी एस प्ले स्कूल , डॉ सुमन रानी प्रधानाचार्य शिवा प्राथमिक पाठशाला , श्रीमती मंजू त्यागी प्रधानाचार्य बम्बू ग्रोव स्कूल , सुभाष खुराना डायरेक्टर मिनीलैंड कॉन्वेंट स्कूल का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में सचिन गोयल, मोहित अग्रवाल , संजय नेता, अभिषेक गोयल, राहुल बंसल, कुबेर गोयल अनुज गर्ग आदि उपस्थित थे।
8 Comments