शादी समारोह से आ रहे फोटोग्राफर से बदमाशों ने नगदी व कैमरा लूटा
हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र में मोदीनगर थाना क्षेत्र के गांव सिखेड़ा से शादी में आए फोटोग्राफर पर चार लोगों ने जानलेवा हमलाकर नकदी और कैमरा लूट लिया। जिसे मेरठ रेफर कर गया। दिया
सिम्भावली के गांव सिखेड़ा निवासी बबलू ने बताया कि उसका भाई विनोद कुमा र फोटोग्राफी की दुकान करता है। 6 मार्च की रात को उसका भाई सिंभावली की सुभाष विहार कॉलोनी में आयोजित शादी समारोह में वीडियो ग्राफी करने के लिए आया था। वहां से जाने के दौरान कार्यक्रम स्थल से कुछ ही दूरी पर चार युवकों ने उसके भाई को रोक कर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले के दौरान आरोपियों ने उसका कैमरा और 26 हजार की नकदी लूट ली।
बबलू ने बताया कि उसके भाई का गंभीर हालत में मेरठ के अस्पताल में उपचार चल रहा है। जिसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मामला लूट से जुड़ा नहीं है। एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।