शादी समारोह में जा रहे एससी की कार पलटी,बाल बाल बचा परिवार
शादी समारोह में जा रहे एससी की कार पलटी,बाल बाल बचा परिवार
हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में शादी समारोह में एस सी की सरकारी कार से जा रहे चालक का परिवार कार पलटने से बाल बाल बच गया।
जिला बागपत के गांव गोरीपुर निवासी सागर ने बताया कि वह बागपत में तैनात
अधीक्षण अभियंता का चालक है। रविवार की देर शाम वह अधीक्षण अभियंता की कार में अपने साथी बालेश्वर, अंकित व अभिषेक के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए बरेली जा रहा था।
बछलौता फ्लाईओवर के पास पहुंचने पर उसकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान कार क्षतिग्रस्त हो गई,
सूचना पर थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे और कार को क्रेन के माध्यम से सीधा कराकर हाईवे किनारे खड़ा कर दिया।