News
शादी का झांसा देकर युवती को घर से नगदी व जेवरात लेकर फरार हो गया शादीशुदा पड़ोसी, एफआईआर दर्ज

शादी का झांसा देकर युवती को घर से नगदी व जेवरात लेकर फरार हो गया शादीशुदा पड़ोसी, एफआईआर दर्ज
, हापुड़।
थाना सिम्भावली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पड़ोसी शादीशुदा युवक पर उनकी पुत्री को शादी का झांसा देकर घर से नगदी व जेवरात लेकर भगाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कर करवाई है।
जानकारी के अनुसार सिंभावली के ग्राम राजपुर निवासी राजकुमार ने बताया कि उनकी पुत्री की शादी की बात चल रही थी। गांव का ही रहने वाला विजय जाटव उनकी बेटी को शादी का झांसा देकर 30 अप्रैल को घर में रखे बीस हजार रुपए व सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गया।
थाना प्रभारी सुमित तोमर ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।